धमतरी : खेत में गिरी आकाशीय बिजली, बुजुर्ग दंपति की मौत
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिलानातर्गत नगरी विकासखंड के ग्राम गोविंदपुर में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम करने गए एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। जानकारी के मुताबिक, रामनाथ नेताम (65 वर्ष) अपनी पत्नी मंगली बाई नेताम (58 वर्ष) के साथ जंगल से लगे अपने खेत गया था। खेत में काम करने के दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक आंधी-तूफान और तेज बारिश शुरू हो गई।
गरज़ चमक और बारिश से बचने के लिए दोनों खेत में ही बने झोपड़ीनुमा कुटिया में बैठ गए, तभी दोनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई, आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी मृतकों के घर में दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन रात होने के कारण शव को उठाया नहीं जा सका था. इधर, गर्मी के सीजन में हुए इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।