December 23, 2024

प्रभु श्रीराम के ननिहाल में बोले धीरेंद्र शास्त्री – चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा धर्मांतरण, मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा…

dhirendra shastri2

रायपुर। 5 दिनों तक हनुमंत कथा करने रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एयरपोर्ट में भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. इस दौरान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, भारत विश्वगुरू की ओर अग्रसर है. कल सूर्योदय हुआ और सूर्यवंशी भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए. एक नई ऊर्जा का भारत में नया संचार है. अब अखंडता एकता की ओर भारत के लोग बढ़ रहे हैं.

आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, सभी सनातनी हिंदुओं ने त्रेता युग प्रारंभ किया. अब द्वापरयुग की तैयारी है. छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से समूचित क्षेत्र में जितना धर्मांतरण हो रहा है, उसको रोका जाएगा. घर वापसी बहुतायत मात्रा में कराई जाएगी.

आगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, छत्तीसगढ़ से पूरे भारत को नारा दिया था, मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. साल बदला छत्तीसगढ़ का हाल बदला, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के राजिम में महाकुंभ लगेगा. यह हमारा ननिहाल, हमारे मामा जी रहते हैं. यहां के कण-कण और चप्पे-चप्पे में राम ही हो गए हैं. चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा. राम राज्य भारत में आ चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी तारीफ की।

error: Content is protected !!