December 27, 2024

तिरछी नजर से धीरेंद्र शास्त्री देख रहे थे कंगना रनौत को, वायरल हो रही फोटो पर रायपुर में बाबा ने दी सफाई…

67342

रायपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कंगना रनौत से उनकी मुलाकात की फोटो वायरल होने के बारे में भी धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है. उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पं धीरेंद्र शास्त्री एक्ट्रेस कंगना रनौत को तिरछी नजर से देख रहे है. इस वायरल फोटो के संबंध में पत्रकारों से उन्होंने बातचीत में वायरल फोटो को लेकर सचाई के बारे में बताया और अपनी सफाई दी.

रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की कहा कि कंगना रनौत ने उनसे मुलाकात हुई है. उन्होंने उन्हें बागेश्वर दरबार में आने का न्यौता दिया है. तस्वीर ऐसे तो खिच जाती है. भाव सही होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमने उनसे कहा बहन हमारे धाम आकर बात करियेगा. अब तस्वीर तो किसी के साथ भी गड़बड़ कर दी जाती है. गाली हम खा रहे, फोटो हमारी वायरल हो रही है फिर भी हम सनातन के लिए योगदान दे रहे हैं.

error: Content is protected !!