January 6, 2025

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन कराने जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

mairathan

मैराथन आयोजन के सम्बंध में अभी तारीख का एलान जिला प्रशासन द्वारा नही किया गया है

रायपुर| जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा विगत 3 वर्षों से सफलता पूर्वक अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि मैराथन का अगला सीजन का आयोजन करने जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। अभी मैराथन आयोजन के सम्बंध में तारीख का एलान नही किया गया है। 

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है। इस आयोजन को जिलेवासियों के सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है। इस आयोजन से अबूझमाड़ में पहले से ज्यादा शांति हुई है। नारायणपुर जिला अब धीरे-धीरे नक्सल खौफ से उभरने लगा है। इस जिले में खेल-खिलाड़ियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है। जिला प्रशासन द्वारा सही समय पर तारीख का एलान किया जाएगा और पंजीयन हेतु लिंक जारी किया जाएगा।

error: Content is protected !!