April 13, 2025

ड्रग्स केस : रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी, HC में जमानत पर सुनवाई कल

rhea
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. रिया के साथ उनके भाई शोविक की भी न्यायिक हिरासत बढ़ी है. रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की यानी 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस बीच रिया और शोविक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. इस पर कल यानी 23 सितंबर को सुनवाई होगी.

रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स प्रोक्योर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पहले रिया ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर रही थीं लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में रिया के भाई शोविक ने ये बात कुबूल की कि रिया की गौरव के साथ चैट सही है और वह खुद सुशांत के लिए ड्रग अरेंज कराते थे जिसके पैसे उनकी बहन रिया चक्रवर्ती दिया करती थीं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version