December 24, 2024

नशे में धुत ADO का ड्रामा : कार्यालय के सामने किया हंगामा, SDO पर लगाया पैसे लेकर छुट्टी देने का आरोप

KOREA

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में शराब के नशे में धुत कृषि विस्तार अधिकारी का हाईलेवल ड्रामा देखने को मिला। अधिकारी ने कृषि विभाग के सामने जमकर हंगामा किया। अफसर ने विभाग के एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में विभाग के एसडीओ और कृषि विस्तार अधिकारी दोनो के हाथों में डंडा भी नजर आ रहा है। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां कृषि विभाग के कार्यलय के सामने जमकर हंगामा हुआ।

 विभाग के एसडीओ और कृषि विस्तार अधिकारी दोनों हाथों में डंडा लिए हुए थे। कृषि विस्तार अधिकारी ने बीते कई दिनों से छुट्टी नहीं मिलने को लेकर शराब पीकर कार्यालय के सामने हंगामा किया। वहीं विभाग के एसडीओ पर पैसे लेकर छुट्टी देने का आरोप लगाया है।

error: Content is protected !!