जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही तीव्रता
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सोमवार की सुबह करीब 4.56 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस वक्त सभी लोग घरों में सो रहे थे जिसकी वजह से लोगों को ये झटके महसूस नही हुए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की पुष्टि करते हुए बताया कि अहले सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया, लेकिन तीव्रता कम रही.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिछले महीने भी दो बार घाटी में भूकंप से धरती हिली थी. कुछ ही दिनों के अंतराल पर जनवरी में दो बार जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था और तब डोडा जिले के गंदोह में जमीनी सतह के दस किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बताया गया था.
पिछले महीने 11 तारीख का जो भूकंप आया था उसकी तीव्रता अधिक थी. तब भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी और थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी हो गया था और लोग घरों से बाहर निकल आए थे. आज के भूकंप की तीव्रता कम रही और इतनी सुबह लोग सो रहे थे इस वजह से लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ होगा.