COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा विभाग ने स्थगित की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं….
चंडीगढ़। कोरोना संकट के बीच पंजाब शिक्षा विभाग ने 22 मार्च और 9 अप्रैल से शुरु होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अब कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी.
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल, पंजाब शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. परीक्षाओं का आयोजन क्रमश 22 मार्च और 9 अप्रैल से होने वाला था.