April 7, 2025

हाथी ने पहनी शर्ट-पैंट, लोगों ने कालीन भैया स्टाइल में कहा-गजब…

Capture_700x500
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  हाथी (Elephant) और वो भी शर्ट-पैंट (Shirt-Pant) में, अब ये तस्वीर वायरल न हो, ये भला कैसे हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने धूम मचा दी है. 

फोटो को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट किया. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने जो तस्वीर शेयर की, उसमें एक हाथी दिख रहा है. जिसने सफेद रंग की पैंट और बैंगनी रंग की शर्ट पहन रखी है. 

कैप्शन में उन्होंने लिखा,
Incredible India. Ele-Pant…

वायरल हो रही फोटो में दिखता है कि हाथी ने काले रंग की बेल्ट भी लगाई है. इस सजे-धजे हाथी को महावत कहीं ले जा रहा है.

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की काफी चर्चा है. देखें-

लोग इस पोस्ट को इतना पसंद कर रहे हैं कि खबर लिखे जाने तक इसे 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

लोगों के लाइक्स का सिलसिला जारी है. पर वे इस पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version