December 22, 2024

हाथियों को कहीं शिकार,तस्करी के नाम पर जहर तो नहीं दिया गया : कौशिक

dharmlal_kaushik_2

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सूरजपुर और बलरामपुर इलाके में तीन दिनों के भीतर तीन हाथियों की मौत पर चिंता व्यक्त की है। कौशिक ने कहा कि आखिरकार हाथियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए कि कहीं शिकार और तस्करी के नाम पर उन्हों जहर तो नहीं दिया गया इसकी सूक्ष्म जांच होनी चाहिये। प्रदेश में इस तरह हाथियों की असमय मौत चिन्ताजनक है, वहीं प्रदेश में हाथियों के संरक्षण व संवर्धन में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।  

error: Content is protected !!