December 26, 2024

गीदम के 4 सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

vidai

०० सेवानिवृत शिक्षको को सभी शिक्षकगण की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल देकर किया सम्मानित

दंतेवाड़ा/गीदम| शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गीदम के शाला प्रांगण में पुराने गीदम संकुल के 4 सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीमती बृज लता सोनी, श्री जीएस दास, श्रीमती कौशल्या पोयाम एवं श्रीमती मंजू बाला ठाकुर सेवानिवृत होने के पश्चात समारोह आयोजित कर विदाई दी गई । उपस्थित तीनों शिक्षकों को पुष्प वर्षा कर शाला प्रांगण में उनका स्वागत किया गया ।तत्पश्चात मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सेवानिवृत शिक्षको को सभी शिक्षकगण की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने पूरे सेवाकाल में खट्टे मीठे अनुभावों को सभी शिक्षक व अथितियों के समक्ष साझा किया ।विशेष अतिथि के रूप में गीदम सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री भवानी पुनेम, संकुल प्राचार्य अवधेश अवस्थी, कैलास कुमार नीलम एवं श्री राकेश मिश्रा मौजूद थे। संकुल प्राचार्य व राष्ट्रीय कवि अवधेश अवस्थी ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपने संबोधन से समा बंधा। हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर अपने पुराने शिक्षको से सिख लेकर जीवन मे आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री जितेंद्र चौहन ने प्रेरणा देते हुए संचलित किया। इस अवसर पर गीदम संकुल समन्व्ययक योगेश सोनी, हारम संकुल समन्व्ययक बसंत पाल और हाउरनार संकुल समन्व्ययक जितेंद्र चौहान, सर्व संकुल प्राचार्य, सरिता जैन, फराना रिजवी, गीता अवस्थी, मंजू गुप्ता, लक्ष्मी यादव, कौशर जहांबेगम, ग्रीन साइमन टोपो और शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version