March 16, 2025

इमरान हाशमी की हीरोइन ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, फैन्स बोले-‘धुल जाएंगे सारे पाप’, वायरल हैं फोटो

isha

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में महाकुंभ का आज 32वां दिन है। महाकुंभ में लगातार देशभर की नामी ग्रामी हस्तियां पहुंच रही हैं और मां गंगा को प्रणाम कर आर्शीवाद ले रही हैं। बॉलीवुड सितारे भी महाकुंभ में पहुंचकर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। बीते दिनों यहां इमरान हाशमी की हीरोइन ईशा गुप्ता भी पहुंची थीं। ईशा गुप्ता ने महाकुंभ में पहुंचकर मां गंगा की आराधना कर डुबकी लगाई। इसके बाद यहां महाकुंभ में शिविर लगाए बैठे गुरुओं का भी आर्शीवाद लिया। अब ईशा गुप्ता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कमेंट में कह दिया कि महाकुंभ में नहाने से सारे पाप धुल जाएंगे।

इमरान हाशमी के साथ किया था डेब्यू
ईशा गुप्ता बॉलीवुड की एक पॉपुलर हीरोइन हैं और 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी हैं। ईशा गुप्ता अपने करियर में काफी ग्लैमरस हैं लेकिन निजी जिंदगी में उतनी ही धार्मिक भी हैं। ईशा गुप्ता ने साल 2012 में इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘जन्नत-2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में ईशा को काफी पसंद किया गया था और हिट रही थीं। इस फिल्म के बाद ‘राज-3’, ‘चक्रव्यूह’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ जैसी फिल्मों में काम किया है। ईशा गुप्ता ने महाकुंभ पहुंचकर यहां अपनी भक्ति से भरी इमेज को लोगों के सामने रखा। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटो
ईशा गुप्ता की महाकुंभ की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही इन वायरल तस्वीरों पर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने इन वायरल तस्वीरों के नीचे लिखा कि गंगा में नहाते ही सारे पाप धुल जाएंगे। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने ईशा गुप्ता की तारीफ करते हुए लिखा कि आप भक्ति में डूबी अच्छी लगती हैं। इन तस्वीरों में फैन्स ने ईशा की खूबसूरती की भी तारीफ की है। साथ ही उनके मन में हिंदू धर्म के गुरुओं के लिए सम्मान को भी सराहा है। ईशा को बॉबी देओल की सुपरहिट सीरीज आश्रम में भी एक दमदार किरदार निभाते देखा गया था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!