November 2, 2024

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने की मां शीतला की पूजा-अर्चना, फिर ढोल की थाप पर जमकर थिरके

०० मंत्री लखमा धोती पहनकर सिरहा-गुनिया और सेवादारों के साथ पारंपरिक ढोल की थाप पर थिरके

००  मंत्री कवासी लखमा का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल

रायपुर| आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री लखमा धोती पहनकर सिरहा-गुनिया और सेवादारों के साथ पारंपरिक ढोल की थाप पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुकमा जिले के दोरनापाल का है। यहां मेले में शामिल होने के लिए मंत्री कवासी लखमा पहुंचे थे। जो भक्ति में लीन नजर आए।
सुकमा जिले के दोरनापाल में शीतला माता के मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में शामिल होने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा भी पहुंचे थे। यहां देवी की पूजा-अर्चना के समय वे पारंपरिक वेशभूषा धोती पहने। फिर सिरहा-गुनिया के साथ उन्होंने देवी की आराधना की। यहां ढोल की थाप पर झूमने लगे। मंत्री कवासी लखमा की इस भक्ति-भावना को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।सुकमा जिले के दोरनापाल में स्थित मां शीतला के मंदिर में कई सालों से 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आदिवासियों की आस्था जुड़ी हुई है। यही वजह है कि इस मेले में आस-पास के 58 गांव के देवी-देवता के देव विग्रह लेकर सिरहा-गुनिया पहुंचते हैं। मेले के अंतिम दिन क्षेत्र में खुशहाली हो और आदिवासियों पर किसी प्रकार का कोई संकट न आए इसके लिए विशेष पूजा कर कामना की जाती है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version