December 23, 2024

कोरोनाकाल में अनुकरणीय पहल – सर्व ब्राह्मण समाज ने पूर्वजों की स्मृति में किया कोविड बेड प्रदान

16-1

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोनाकाल के दौरान सामाजिक लोग भी सहयोग करने आगे आ रहे हैं। बेमेतरा में सर्व ब्राम्हण समाज ने अपने पूर्वजों की स्मृति में कोविड सेन्टर बेमेतरा के लिये कम्प्लीट कोविड बेड प्रदान किया है। इस पहल के लिए शासन ने भी आभार जताया है। इतनी बड़ी आपदा केवल सरकार के भरोसे निपट पाना संभव नहीं हैं। नियमों का पालन तो सबको करना ही है,सहयोग के लिए भी लोग अब हाथ बढ़ा रहे हैं।

 सर्व ब्राह्मण समाज बेमेतरा की ओर से विकास दीवान (नवागढ़ वाले) द्वारा 10 बेड, योगेश तिवारी (नेवनारा वाले) द्वारा 10 बेड, किशोर शर्मा (ताकम वाले) द्वारा 10 बेड, हर्षवर्धन तिवारी (बालसमुंद वाले) द्वारा 3 बेड, मनोज मिश्रा (मोहभट्टा) बेमेतरा वाले द्वारा 3 बेड, रितेश शर्मा (भदराली वाले नवागढ़ जनपद उपाध्यक्ष) द्वारा 2 बेड, सनत कुमार तिवारी (मोहभट्टा-बेमेतरा) द्वारा 2 बेड, सपाद लक्षेश्वर धाम (सल्धा) द्वारा 2 बेड, अरुण शर्मा बेरला वाले द्वारा 2 बेड, राजेश धर दीवान (बाघुल-नवागढ़) द्वारा  2 बेड, राकेश तिवारी (जेवरा-बेमेतरा वाले) द्वारा 2 बेड, सौरभ तिवारी (जिया वाले) द्वारा 1 बेड, उमेश तिवारी (तरपोंगी-नवागढ़ वाले) द्वारा 1 बैड, सुजीत शर्मा पत्रकार (बेमेतरा) द्वारा 2 बेड, रामानंद त्रिपाठी (लघान वाले) द्वारा 1 बेड, राजेश दुबे (बेरला वाले) द्वारा 1 बेड, विक्की द्विवेदी (बेरला वाले) द्वारा 1 बेड, राम बिशाल मिश्रा (झिरिया सरपंच) द्वारा 1 बेड, उत्तम तिवारी (सल्धा वाले) के द्वारा 1 बेड, शशांक पाण्डेय (सनकपाट वाले) द्वारा 1 बेड, प्रविण शर्मा (डडजरा वाले) द्वारा 1 बेड, संदीप शर्मा (भदराली वाले) द्वारा 3 बेड, निशा चौबे (बेमेतरा) द्वारा 1 बेड, अविकल पाण्डेय (मोहरेंगा वाले) द्वारा 1 बेड, संजय शर्मा (बेलौदी वाले) द्वारा 2 बेड, संदीप तिवारी (जिया वाले) द्वारा 1 बेड, चन्द्रीका प्रसाद तिवारी (जिया वाले) द्वारा 1 बेड, मनोज तिवारी (जिया वाले) रायपुर द्वारा 1 बेड, डोमेंद्र पाण्डेय (रौना-गुण्डरदेही वाले) समृध्दि विहार बेमेतरा द्वारा 1 बेड, बृजेश शर्मा (पुराण वाले) द्वारा 1 बेड, अखिलेश मिश्रा बेमेतरा द्वारा 5 बेड, श्रीमति इंदू शर्मा (भदराली) द्वारा 1 बेड, सचिन मिश्रा (मोहभट्टा-बेमेतरा) द्वारा 1 बेड, मनोज कुमार पाण्डेय बेमेतरा कोबिया द्वारा 1 बेड, राकेश शुक्ला (महुदा-फरहदा) बिलासपुर द्वारा 1 बेड, कमलेश मिश्रा (कंकर वाले) द्वारा 1 बेड, नरेन्द्र शुक्ला रायपुर के द्वारा 1 बेड, अरुण मिश्रा (परेवाडिह नवापारा-राजिम) द्वारा 1 बेड, अनितेन्द्र चौबे (नेवनारा-बेमेतरा) द्वारा 1 बेड, राधेश्याम शर्मा (मोहरेंगा वाले )द्वारा 1 बेड, दानेंद्र दुबे (दाढ़ी) द्वारा 2 बेड, कीर्ति प्रसाद पाण्डेय (सनकपाट वाले) बेमेतरा द्वारा 1 बेड, श्रीमति धनेश शर्मा (जिया)द्वारा 1 बेड, रुपेश दिवान (नवागढ़ वाले) बेमेतरा द्वारा 1 बेड, उमाशंकर शुक्ला (जिया वाले) द्वारा 1 बेड तथा अविनाश तिवारी (सल्धा वाले) बेमेतरा द्वारा 5 बेड कोरोना पीडि़त मरीजों के प्रदान किए गए। यह क्रम अभी भी जारी हैं। 

वहीं समाज के लोगों ने कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आप लोगों ने कोरोना वायरस पीडि़त लोगों की सेवा के लिए आगे आकर सैया दान किया आप लोगों के द्वारा किया गया इस महादान से कोरोना वायरस से पीडि़त अनेक व्यक्तियों को लाभ होगा आपके द्वारा दी गई एक सैया में न जानें कितनें पीडितों को आराम मिलेगा और उनकी दिल की गहराइयों से निकला हुआ आशीर्वाद आपको तथा आपके परिवार के सदस्यों के लिए फलदायक होग।  सर्व ब्राह्मण समाज जिला बेमेतरा के द्वारा ऐसा नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य निरंतर  किया जाता रहा है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version