April 13, 2025

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पांच की मौत, 14 घायल

DHAMAKA

चेन्नई।  तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की खबर है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 14 लोगों के घायल होने की खबर है.

जानकारी के अनुसार 13 से अधिक इमारतें इस धामके में ढह गई है. मरने वालों से तीन महिलाएं है.

फैक्ट्री में लगभग 200 लोग काम करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की पांच गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गईं. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का जांच कर रही है.


बता दें कि इसके पहले तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तुर के पास अचनकुलम में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!