January 4, 2025

मोतीलाल वोरा के निधन की फैली झूठी खबर, खुद ट्वीट कर कहा जल्द लौटेंगे सबके बीच

motilal vora

रायपुर।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन की झूठी खबर अचानक फैल गई. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वोरा के निधन का पोस्ट शेयर कर दिया. तुलसी के पोस्ट के बाद से ही कई न्यूज चैनलों ने वोरा के निधन की खबर चला भी दी. हालांकि बाद में तुलसी ने माफी मांगते हुए इसे फेक न्यूज बताया। 


मोतीलाल वोरा ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि पिछले दिनों वह कोरोना संक्रमित हुए थे और इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. वे अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और स्वस्थ होकर जल्द ही सभी के बीच लौटेंगे. उन्होंने लिखा कि देश-प्रदेशवासियों की दुआओं के लिए दिल की गहराई से शुक्रिया और आभार. इसके पहले वोरा के बेटे अरुण वोरा ने भी ट्वीट कर मोतीलाल वोरा के कुशल होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि वे जल्द ही ठीक होकर सार्वजनिक जीवन में लौटेंगे। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version