April 10, 2025

सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जगदीप का निधन

Jagdeep-Dies
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और सूरमा भोपाली के नाम से लोकप्रिय जगदीप का आज निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। पिछले कुछ समय से वे बीमार थे। बुधवार शाम उन्‍होंने आखिरी सांस ली। जगदीप के निधन की खबर सामने आते ही उनके परिवार और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उनके जाने के गम में दुखी है। 400 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्‍हें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अभिनीत फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। जगदीप को कई हॉरर फिल्मों में उनके अदाकारी के लिए भी जाना जाता था, जिनमें पुराना मंदिर ख्‍यात है। बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफ़री और टीवी निर्माता जावेद जाफ़री जगदीप के बेटे हैं। उनके इंतकाल की खबर आने के बाद प्रशंसकों ने ट्विटर पर जगदीप को फिल्मों से उनकी फेक तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजलि दी। 

Jagdeep's Historic Comedy Scene from Sholay || सूरमा भोपाली का गज़ब अंदाज़


जगदीप का जन्म ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंग में (अब मध्य प्रदेश) 29 मार्च 1939 को हुआ था. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1994 में आई ‘अंदाज अपना अपना’, 1975 में आई ‘शोले’ और 1972 में आई ‘अपना देश’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। जगदीप ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और एक कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने ‘दो बीघा ज़मीन’ से डेब्यू किया था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version