November 15, 2024

वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने कृषक हरदास ने जताई रुचि

बेमेतरा| जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम मुड़पार के कृषक हरदास/मोहर के खेत में केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत कृषक को कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर. के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे गोधन न्याय योजना अन्तर्गत 5 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद को धान खेत (किस्म महामाया) में प्रदर्शन हेतु निःशुल्क वितरण किया गया। 3 एकड़ मे बुवाई के समय इस खाद का उपयोग किया गया। लगभग

2 माह पश्चात कृषक हरदास द्वारा बताया गया कि पूर्व वर्ष की तुलना में खेत की मिट्टी नर्म हुई है एवं भूमि की जल धारण क्षमता में वृद्धि हुई है सूखे की स्थिति होने पर भी खेत में नमी संचित है एवं धान की फसल अन्य क्षेत्र की तुलना में अधिक हरी दिखाई दे रही है एवं कीट व्याधि का प्रकोप कम हुआ है। कृषक द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उपयोग करने पर वर्तमान फसल में लाभ दिखने पर आगामी वर्ष में अपने संपूर्ण खेत में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने हेतु रुचि जताई गई। कृषक श्री हरदास वर्मी कम्पोस्ट उपयोग के लाभ से संतुष्ट हैं।

error: Content is protected !!