January 11, 2025

महिला नक्सली ने की आत्महत्या : लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन दिन पहले ही किया था सरेंडर

NAXALI-SUICIDE

दंतेवाड़ा। आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने आत्महत्या कर ली है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 19 फरवरी को सीएनएन सदस्य पांडे कावासी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. पांडे कावासी ने बाथरूम में चुन्नी से लटक कर खुदकुशी कर ली. कावासी ने कहा था कि उसने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर करने का फैसला लिया है.

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 19 फरवरी को सीएनएन सदस्य पांडे कावासी ने सरेंडर किया था. उसे कारली शांतिकुंज में रखा गया था. मंगलवार देर शाम खबर मिली कि पांडे कावासी ने बाथरूम में चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली है. खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद उसकी डेड बॉडी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.


एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जाकर देखा गया. वह बाथरूम में चुन्नी से लटकती नजर आई. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है.अभी कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है
.

error: Content is protected !!