December 23, 2024

श्रीसीमेंट प्लांट में लगी भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

shree-cemant

 ०० वेल्डिंग के दौरान डीजल टैंकर में गिरी थी चिंगारी, आग की वजह बनी

रायपुर| बलौदाबाजार स्थित श्रीसीमेंट के प्लांट में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें और उससे उठने वाला काले धुएं का गुबार इतना ज्यादा है कि दूर से ही दिखाई दे रहा है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करने के दौरान आग लगी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, खपराडीह में श्रीसीमेंट का प्लांट है। यहां कुछ मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान प्लांट के लाइन-3 के पास खड़े टैंकर में आग लग गई। इससे पहले कि कोई समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि चिंगरी पड़ने के कारण आग डीजल टैंक में लगी थी। अत्यधिक गर्मी के चलते भी आग लगने की बात कही गई है।बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान न तो इमरजेंसी अलार्म बजा और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम थे। फिलहाल किसी जन हानि की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। प्रबंधन की ओर से किसी को भी प्लांट के अंदर नहीं जाने से दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है वहीं प्लांट प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि तेल लेकर एक टैंकर प्लांट में पहुंचा था। सुबह करीब 10.30 बजे वेल्डिंग करने के दौरान चिंगारी टैंक पर गिरी, जिसके चलते आग लग गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version