January 9, 2025

गोबर बेचकर हुए आर्थिक सशक्त, बिटिया की शादी में नहीं लेना पड़ा उधार

aarthik

गोधन न्याय योजना से राजेन्द्र गुप्ता को हुई 85 हजार की आमदनी

रायपुर| कुंजेमुरा भेंट मुलाकात में तमनार से  आये श्री राजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि शासन की महत्त्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से आज वे आर्थिक रूप से सशक्त हो पाए हैं । मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके पास 51 गौवंशीय पशु हैं, जिनसे प्रतिदिन वे लगभग 2 क्विंटल गोबर गौठान में बेचते हैं और प्रत्येक 15 दिन उन्हें इसकी राशि मिल जाती है । उन्हें पिछले दो वर्षों में गोबर बेचकर लगभग 85 हजार रुपए की आमदनी हुई जिससे उन्हें अपनी बेटी के ब्याह में सहायता मिली और उन्हें किसी से उधार लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ी । श्री गुप्ता ने बताया कि शासन की ऋण माफी की योजना के तहत लगभग 53 हजार की ऋण माफी का लाभ हुआ । किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने वाली मुख्यमंत्री जी की इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया ।

error: Content is protected !!