March 27, 2025

सहायक प्रोफेसर पर FIR : कलाक्षेत्र के 100 छात्राओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Untitled

चेन्नई। रुक्मणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के सहायक प्रोफेसर हरि पदमन पर शुक्रवार को तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. दरअसल कलाक्षेत्र फाउंडेशन में कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने चेन्नई पुलिस कमिश्नर शंकर जिवाल से मुलाकात की और शिकायत की कि सहायक प्रोफेसर ने उसे अश्लील संदेश भेजे थे. इसके बाद अडयार महिला पुलिस ने हरिपदमन के खिलाफ मामला दर्ज किया.

इससे पहले कलाक्षेत्र फाउंडेशन की ही लगभग 100 छात्राओं ने चार शिक्षकों पर दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए तमिलनाडु महिला आयोग में याचिका दायर की. वहीं कार्रवाई को लेकर गुरुवार को धरने पर बैठे छात्रों ने शुक्रवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान कॉलेज बंद रहा.

error: Content is protected !!