November 15, 2024

हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष बर्खास्त, बस्तर में 4 के खिलाफ एफआईआऱ का आदेश..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा सहित 45 से ज्यादा कर्मियों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश जारी कर दिया गया है। बस्तर में 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने बस्तर सीएमएचओ ने पत्र लिखा है। बर्खास्तगी और एफआईआर के आदेश से हड़ताली कर्मियों में काफी आक्रोश है। सभी 13 हजार कर्मचारी इस निर्णय के खिलाफ कल मंगलवार को सरकार को सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा के मुताबिक़ हम पर हड़ताल समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है । इसलिए ही हमारे खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है । मेरे खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इसको देखते हुए कल सभी 13000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे ।

कोरोना काल में सभी 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के इस्तीफा देने का असर सीधा आम लोगों पर पड़ सकता है। अऩिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से पहले ही कोरोना की जांच प्रभावित हुई है। ऐसे में हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं।

error: Content is protected !!