December 22, 2024

अंबिकापुर में कोरोना से पहली मौत, राज्य में मृतकों की संख्या पहुंची 15

coronasuside-332

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्तार लगातार जारी है। हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।  गुरुवार को सरगुजा में कोरोना से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। 


नगर निगम के राजस्व अमले में पदस्थ कर्मचारी के पिता मंगलवार की रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर AIIMS रेफर कर दिया गया था. जहां उनकी मौत हो गई है। 


अंबिकापुर में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है।  छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात कोरोना के 100 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।  इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है। 

error: Content is protected !!