April 10, 2025

बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च को पहली फ्लाइट, CM भूपेश दिखाएंगे हरी झंडी

BILASA-AIRPORT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर ।  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर स्थित बिलासा देवी एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा  एक मार्च यानी कल से शुरू हो जाएगी. इसको लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर पूरी तैयारी कर ली गई है. इससे पहले अलायंस एयर का सफल ट्रायल लैंडिंग भी किया गया था और बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की हरी झंडी दिखा दी गई थी. पहले उड़ान को लेकर सभी सीटें बुक कर दी गई है. अब बिलासपुर एयरपोर्ट से व्यवसायिक उड़ान की संभावना को तलाशने स्पाइसजेट भी सक्रिय नजर आ रहा है.

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया था. 1 मार्च सोमवार को पहली फ्लाइट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी. दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. फिलहाल अलाएंस एयर की दो फ्लाइट शुरू की जा रही है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग कुछ दिन पहले से शुरू कर दी गई थी. हवाई सेवा की मांग को लेकर लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे लोग इसे बिलासपुर सहित पूरे संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.

फ्लाइट शेड्यूल-
पहली फ्लाइट (1520-1545) दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए दोपहर 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी.

दूसरी फ्लाईट (1600-1630) दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी.

नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दो फ्लाइट संचालित होगी. फिलहाल एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version