November 24, 2024

सपाट खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में दिखी IT और मीडिया शेयरों में तेजी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में सपाट बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को मात्र 3 अंक की गिरावट के साथ 71,383.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.07 फीसदी या 50 अंक की गिरावट के साथ 71,336.41 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.17 फीसदी या 37.70 रुपये की गिरावट के साथ 21,507.15 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 31 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए।

इन शेयरों में आई तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, सिप्ला और टाइटान में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट बीपीसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, आयशर मोटर्स और कोल इंडिया में देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी मीडिया में सबसे अधिक 2.13 फीसदी की तेजी दिखी। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 0.33 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.29 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.26 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.07 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.04 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.03 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.46 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.34 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.22 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

error: Content is protected !!
Exit mobile version