December 26, 2024

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार

cm-bhagat

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान सीतापुर क्षेत्रवासियों को दी कई सौगात

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आज सीतापुर के सरमना पहुंचे। यहां सरई पेड़ की छांव के नीचे बैठकर लोगों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जाना। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर सीतापुर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी। श्री बघेल ने माड़ नदी भंडार डाँड़ में एनीकट, बतौली से करदना तक सड़क चौड़ीकरण, चिरगा मोड़ से एनएच-43 तक सड़क निर्माण, बतौली को राजस्व अनुभाग बनाने परीक्षण करने और संभव न हो तो लिंक कोर्ट शुरू करने जैसी बड़ी घोषणाएं की।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंगरैलगढ़ में भी कई बड़ी घोषणाएं की। इनमें मंगरैलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क निर्माण, मंगरैलगढ़ मांड नदी पर एनीकट निर्माण, मंगरैलगढ़ प्राथमिक एवं मीडिल स्कूल के नए भवन का निर्माण, केरजू में पुलिस चौकी की स्थापना, सीतापुर में ऑडिटोरियम का निर्माण, मंगरैलगढ़ में 25 लाख रूपए के सामुदायिक भवन के निर्माण जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं। खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने क्षेत्रवासियों को दी गई इन सौगातों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया। मंत्री श्री भगत ने कहा कि दौरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारी मांगों को पूरा करते हुए यह घोषणाएं की है जो जनता के हित में है। मैं भूपेश बघेल जी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सीतापुरवासियों को ये सौगात दी है, मुख्यमंत्री जी की घोषणा से सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई लहर देखने को मिलेगी, सभी सीतापुर वासियों की तरफ से मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version