January 10, 2025

राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन पूर्ण, निकाय की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

rajiv-mitaan

०० खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल राजीव युवा मितान क्लब के होंगे उपाध्यक्ष

०० स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सदस्य के तौर पर शामिल

रायपुर| छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन पूरा हो गया है। इस निकाय की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल इसके उपाध्यक्ष होंगे। स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को इस निकाय में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक देवेंद्र यादव और विनय भगत को भी शासी निकाय में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। अफसरों में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू इसके सदस्य होंगे। जबकि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव इस निकाय के पदेन सदस्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह शासी निकाय ही पूरी योजना का प्रबंधन करेगा। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत-नगरीय निकाय में राजीव मितान युवा क्लब बना रही है। इसमें 15 से 40 साल के युवाओं को शामिल किया जाएगा। युवा मितान क्लब के माध्यम से पर्यावरण, खेल और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम करने की बात कही जा रही है। राज्य में ऐसे 13 हजार 269 क्लब का गठन होना है। जिनको चार किश्त में सालाना एक लाख रुपए की सरकारी सहायता दी जाएगी। सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब के संचालन के लिए उपकर (सेस) लगाने का फैसला किया है। एक फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई। इसके मुताबिक रिक्त अथवा कृषि भूमि की बिक्री, दान अथवा 30 साल से अधिक अवधि के पट्‌टे अथवा भोग बंधक के पंजीयन पर उपकर लगाया जाएगा। सरकार का अनुमान है कि इस उपकर से सालाना 130 करोड़ रुपए जुटा लिए जाएंगे।

error: Content is protected !!