December 23, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ajeet-jogi_1545285570

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।  बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।  जोगी को देवेंद्र नगर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। जोगी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, डाक्टरों के मुताबिक़ उनका बीपी लो है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ आ रही हैं। 

अजीत जोगी के निज निवास से मिली जानकारी के मुताबिक अजीत जोगी को सुबह बीपी लो होने के कारण दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

बेटे अमित जोगी ने बताया कि पिता अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है। उनकी हालत गंम्भीर है, अमित जोगी बिलासपुर में मौजूद है और रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से दूरभाष पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली है। 


मुख्यमंत्री ने अमित जोगी से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें।  अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version