December 26, 2024

विद्युत संविदा कर्मियों के हड़ताल का समर्थन करने पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

dr raman1

०० पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, “सरकार विद्युत संविदा कर्मियों की मांगो को जल्द पूरा करे”

०० पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह के साथ भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने किया हड़ताल का समर्थन

रायपुर| पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार को रायपुर में धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचे। यहां विद्युत संविदा कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं। डॉ रमन ने इनके आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 24 दिनों से ये कर्मचारी आंदोलनरत हैं, 3 हजार लोग धरने पर बैठे हैं, इनकी दो मांगें है एक तो इन्हें रेगुलर किया जाए और 25 कर्मचारियों की काम के दौरान मौत हो चुकी है। उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने कहा कि हमने साल 2004- 5, 2007-8 और लगातार इस तरह से कर्मचारियों की नियुक्ति दी है। अब 3 हजार पद खाली भी है, इसमें इन्हें नियुक्त किया जा सकता है मगर जानबूझकर डिले किया जा रहा है, मैं यही कहूंगा कि सरकार इनकी मांग को जल्द पूरा करे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास भी उपस्थित थे| छ.ग. विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन आंदोलन के वक्त धरना स्थल में ही कर्मचारियों ने नवरात्र मनाया। विद्युत संविदा कर्मियों ने सामूहिक रूप से उपवास रखा और नवरात्र के पहले दिन माँ भवानी की स्तुति कर जस गीत गाए। संविदा संघ के प्रतिनिधियों ने माँ दुर्गा से प्रार्थना करते हुए मांगे पूरी करवाने की मन्नत भी मांगी। कर्मचारियों ने बताया छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी में लाइन परिचारक संविदा कर्मियों को दो साल के संविदा/परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने पर नियमित करने का परम्परा रही है। मगर अब राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण विद्युत संविदा कर्मियों का नियमितिकरण नहीं हो रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version