December 25, 2024

CWC की बैठक में शामिल होंगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, ग्रामीणों की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यजनक

bhupesh-baghel-2

रायपुर। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारे एलायंस कमेटी की बैठक है, जिसमें अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश और सलूजा जी शामिल होंगे. कल पहली बैठक है. हाई कमान जैसा निर्देश देंगे उसी के अनुसार हम काम करेंगे.

छत्तीसगढ़ में हो रहे नक्सली हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारी रणनीति थी उसके हिसाब से उन्हें चलना चाहिए. हमारी सरकार थी तो कभी गांव वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अब गिरफ्तारियां होने लगी है. गांव वालों की गिरफ्तारी हो रही है. यह बहुत दुर्भाग्य जनक है.

भाजपा द्वारा मोदी की दो गारंटी पूरे करने वाले दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कंसते हुए कहा, धान खरीदी का अभी एक महीना बचा है. 130 लाख मैट्रिक टन लक्ष्य है, इसमें सिर्फ 38 लाख टन की खरीदी हुई है, कैसे पूरा होगा. दूसरी बात है पंचायत में पेमेंट करने की बात थी. 3100 रुपए देने की बात थी, घोषणा पूरी हो गई क्या? आवास का मामला यह है कि कल प्रस्ताव हुआ है किस्त जारी करें. जो हम लोगों ने साढे़ 7 लाख लोगों को दिया था उसकी दूसरा किस्त जारी करें. कहां कोई भी वादा पूरा हुआ है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!