December 22, 2024

G20 बैठक : रेलवे ने 207 ट्रेनें की रद्द, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

TRAIN

नईदिल्ली। केंद्र सरकार G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुटी हुई है. दिल्ली को सजाया जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही साथ किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच उत्तर रेलवे ने शनिवार को जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर या फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया. साथ ही साथ कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया. इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिनको अस्थाई रूप से टर्मिनेट कर दिया गया है.

उत्तर रेलवे के मुताबिक, 36 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट किया गया. दरअसल, यह वे ट्रेनें हैं जो नई दिल्ली पर आकर समाप्त हो रही थीं, लेकिन जी-20 की बैठक की वजह से इनको नई दिल्ली से पहले गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट होना होगा. फिलहाल ये सारे बदलाव जी-20 की बैठक को मद्देनजर रखते हुए किए गए हैं. बैठक खत्म होने के बाद दोबारा से उत्तर रेलवे इन ट्रेनों को लेकर समय सूची जारी करेगा.

उत्तर रेलवे ने बताया कि 207 गाड़ियों को अस्थाई तौर पर जी-20 की बैठक के समय रद्द किया गया है. इसके अतिरिक्त 15 ऐसी गाड़ियां हैं, जिनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है. इनको नई दिल्ली के बदले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन अथवा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट होना होगा. 6 ट्रेन ऐसी होंगी जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

दिल्ली पुलिस की ने की फुल ड्रेस रिहर्सल
इधर, G-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की. ये रिहर्सल ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर की गई. रिहर्सल के दौरान तमाम गाड़ियों का काफिला निकला. इसी बीच इंडिया गेट सर्कल पर कड़ी सुरक्षा बरती गई. इंडिया गेट सर्कल पर दिल्ली पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम ने चप्पे चप्पे की जांच की. पेड़ घास जमीन हर एक जगह की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई.

सुबह साढ़े आठ बजे से ये फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हुई. इन काफिले में विदेशी मेहमान की गाड़ी के साथ सुरक्षा की गाड़ियां, वैन और एंबुलेंस तैनात थीं. जिस मेहमान की सुरक्षा में जितने गाड़ियां लगाई हैं, वो भी तैनात थीं. रिहर्सल के दौरान मेहमानों के काफिले के साथ ही सामान्य ट्रैफिक भी चल रहा था, हालांकि पुलिस ने उन्हें किनारे से चलने दिया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस रिहर्सल के लिए बकायदा एडवाइजरी की थी कि किसी को दिक्कत न हो और कम्यूटर्स को मेट्रो इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!