December 25, 2024

डॉक्टर बने गणेश : PPE किट पहन,कर रहे मरीजों का इलाज, मदद के लिए पास खड़े हैं टूल्स ट्रे लेकर मूषकराज

ganpati-coro

बेंगलुरु। देशभर में 22 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू होगा। इसकी तैयारी तेज हो गई हैं। कोरोना काल में बेंगलुरु के मूर्तिकारों ने इस बार भगवान गणेश की मूर्ति को डॉक्टर का रूप दिया है। डॉक्टर बने गणेश जी पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वहीं बगल में उनकी मदद के लिए मूषकराज खड़े हैं, जिनके हाथ में डॉक्टरों की टूल्स की ट्रे है।

error: Content is protected !!