January 11, 2025

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

gudhiyari-thana

रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में गुजराती किराना दुकान के पास एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को भरोसेमंद मुखबिरर से सूचना मिली थी कि सांवले रंग, हल्की दाढ़ी मूंछ का व्यक्ति ओसो भवन के पास मैदान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा है।

सूचना पर घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार व्यक्ति को पकडा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित सिंह बताया। आरोपी के कब्जे से 2.700 ग्राम गांजा कीमती करीब 27.000 एवं नकदी रकम 300 रुपये जप्त किया कर नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!