March 23, 2025

CG : सुरंग में छुपा कर रखा नक्सलियों का 8 लाख रुपए पुलिस ने किया बरामद, एक्सप्लोसिव भी मिला

img
FacebookTwitterWhatsappInstagram

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को एक के बाद एक झटका मिल रहा है. गुरुवार को बीजापुर और कांकेर में हुए मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए. आज गरियाबंद में ज्वाइंट फोर्स ने नक्सलियों का डंप किया हुआ 8 लाख रुपये कैश बरामद किया है. भारी मात्रा में बम बनाने का जिलेटिन और बारूद भी पुलिस को मिला है.

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान में गरियांबद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा, CRPF 207 , ई-30 आप्स टीम को नक्सलियों का डंप रिकवर करने में सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर मैनपुर के पण्डरीपानी के पहाड़ी क्षेत्र में ये कार्रवाई की गई. वहां जाकर तलाशी अभियान चलाया गया तो पता चला कि सुरंग के अंदर नक्सलियों ने अपना कुछ सामान छिपा कर रखा है. वहां एक डंप मिला, टिफिन और प्लास्टिक थैलियों के अंदर पूरा सामान मिला.

एसपी ने बताया कि सुरंग में मिले डंप में 8 लाख रुपये कैश, एक्सप्लोसिव सामग्री, नक्सली साहित्य व डायरी मिली है. इस मामले में मैनपुर थाने में एफआईआर की गई है. 8 लाख रुपये का सोर्स भी पता लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने कहां से ये पैसा इकट्ठा किया है. जो इसमें शामिल रहेंगे उन पर कार्रवाई होगी. पुलिस ने ऐसे लोगों पर UAPA की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.

एसपी ने कहा कि जो भी नक्सली सरेंडर करना चाह रहे हैं वे किसी भी थाने या कैंप में जाकर सरेंडर कर सकते हैं. उनकी जीवन की रक्षा की जाएगी. सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएगी. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version