January 8, 2025

75वी आज़ादी का अमृत महोत्सव पर गीदम विकास खंड स्तर प्रतियोगिताएं आयोजित

ambujuri1

०० कक्षा 8वी से 12वी तक विद्यार्थियों के लिए विकास खंड स्तर चित्रकला, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता किया गया आयोजित

गीदम/दंतेवाड़ा| जिला शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विकास खंड गीदम द्वारा पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से भारत के 75वी आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एजुकेशन सिटी जावंगा के ऑडिटोरियम में कक्षा 8वी से 12वी तक विद्यार्थियों के लिए विकास खंड स्तर चित्रकला, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहन करते हुए कहा कि देश के विकास में विद्यार्थी तथा युवा की भूमिका महत्वपूर्ण है और उत्कृष्ट कार्य माध्यम से जिला व राज्य का नाम रोशन करे। कोरोना काल में भी शिक्षक अपने समय योगदान दिए और कक्षाएं संचालित किया। इस प्रतियोगिता में गीदम विकास खंड से विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। चित्रकला

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुम्मा कुंजाम आस्था विद्या मंदिर जावंगा, द्वितीय स्थान पर मनीषा तर्मा उप्र शाला पटेल पारा, तृतीय स्थान पर मनीष कश्यप आस्था विद्या मंदिर जावंगा विजेता रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सावित्री यादव शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करली, द्वितीय स्थान पर कुंदन भवानी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिंदनार, तृतिया स्थान पर विभा पिल्ले कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसूर विजेता रहे।

वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष विधा में प्रथम स्थान पर इंदु मानिकपुरी आस्था विद्या मंदिर जावंगा, द्वितीय स्थान पर डाकेश्वर साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसूर और विपक्ष विधा में प्रथम स्थान पर खुशी राणा माध्यामिक शाला पटेलपारा हराम, द्वितीय स्थान पर अंजली ठाकुर आस्था विद्या मंदिर जावंगा विजेता रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त विकास खंड स्तर विजेताओं 28 फरवरी को दंतेवाड़ा के मेढ़का डोबरा मैदान में होनेवाला जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में विकास खंड स्रोत समन्व्ययक अनिल शर्मा, पिरामल फाउंडेशन के सुश्री शालीका पवार, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, सर्व संकुल समन्व्ययक, शिक्षक तथा विधार्थी उपस्थित रहे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!