December 24, 2024

कार से मिला 22 लाख का सोना-चांदी, ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी…

gold-silver-01

महासमुंद। महासमुंद की सिघोडा पुलिस ने कार से 23.790 किलो चांदी व 81 ग्राम सोना जब्त किया. सोने-चांदी की कीमत 22 लाख 31,280 रुपए आंकी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार ओडिशा के सोनपुर से रायपुर जा रही थी, जिसे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पकडा.

वाहन में सवार लोग सोने-चांदी का वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए. पुलिस ने धारा 102 जाफौ के तहत सोने-चांदी को जब्त कर मामला डीआरआई को सौंप दिया है.

error: Content is protected !!