December 25, 2024

GOOD NEWS : अब भूखे नहीं सोएंगे मजदूर, श्रम विभाग की पहल, 5 रुपए में मिलेगा गर्मागरम भोजन

KPR

कोरिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी सोच और कोरिया कलेक्टर की पहल पर जिले में श्रम विभाग ने शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अब श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

कोरिया कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी की पहल शुरू हुए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का उद्देश्य श्रमिकों का पोषण और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना है. योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक भईया लाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर के सब्जी मंडी स्थित पौनी पसारी हाट बाजार में किया.

सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 5 रुपए में गुणवत्तापूर्ण और गर्म भोजन
रिपोर्ट के मुताबिक योजना शुभारंभ के पहले दिन योजना को बड़ी सफलता मिली, जब लगभग 260 श्रमिकों ने गर्मागरम भोजन का लाभ उठाया. श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 5 रुपए में गुणवत्तापूर्ण और गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

श्रमिकों की पोषकता बढ़ाने के लिए की गई श्रम अन्न योजना की शुरूआत
श्रमिकों के पोषण स्तर को सुधारने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में श्रम अन्न योजना की शुरूआत की गई है, जिसे श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. योजना के शुभारंग कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 5 रुपए में गुणवत्तापूर्ण और गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. योजना शुभारंभ के पहले दिन लगभग 260 श्रमिकों ने गर्मागरम भोजन का आनंद लिया.

मजदूरों के लिए उम्मीद बनकर आई 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की पहल
श्रम अधिकारियों ने बताया कि योजना श्रमिकों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के अलावा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोगी साबित होगा. योजना का लाभ उठाने वाले श्रमिकों ने योजना की प्रशंसा की. राज्य सरकार और श्रम विभाग का आभार व्यक्त करते हुए श्रमिकों ने कहा कि 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की पहल मजदूरों के लिए उम्मीद बनकर आई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version