गौरेला : छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी का पुरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
गौरेला। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अंतिम संस्कार शनिवार को गौरेला के सेनेटोरियम में पुरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान केवल परिवार के 20 लोग व वीवीआईपी मौजूद थे। जहां पर जोगी का अंतिम संस्कार किया गया वहीं पर ही उनकी बेटी अनुषा जोगी को दफनाया गया है।
अजीत जोगी की अंतिम यात्रा शनिवार दोपहर 11 बजे शुरू हुई. जोगी के रायपुर स्थित घर सागौन बंगला से उनका पार्थिव देह उनके जन्मस्थान गौरेला के लिए ले जाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. जहां-जहां से उनकी शव यात्रा गुजरी भारी तादाद में लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इनमें आम लोगों से लेकर राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी एवं समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग शामिल थे.