April 25, 2024

सरकार ने टिक टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच देश में टिक टॉक सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

केंद्र सरकार ने जिन 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया है, उनमें टिकटॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, लाइकी, विगो आदि शामिल हैं।  

बता दें कि चीन-भारत सीमा विवाद के बीच गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे.

चीन के इस कदम पर देश के अंदर काफी रोष व्याप्त था, जिसके बाद चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाने लगा.

इन सबके बीच केंद्र सरकार ने चीनी कंपनियों के कॉन्ट्रेक्ट भी रद्द कर दिए और आज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन की 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया.

error: Content is protected !!