January 9, 2025

राज्यपाल सुश्री उइके मुख्यमंत्री के सुपुत्र के आशीर्वाद समारोह में हुईं शामिल

rajyapal

रायपुर| राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज दुर्ग जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पाटन में आयोजित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने नवदम्पत्ति को आशीष देकर उनके खुशहाल एवं मंगलमय जीवन की कामना की। समारोह में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल भी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के लिए पाटन के सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की गई है। पूरे सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चैतन्य बघेल व ख्याति वर्मा रविवार को परिणय सूत्र में बंधे हैं। नया रायपुर में भव्य रूप से शादी समारोह आयोजित हुआ था। समारोह स्थल में प्रवेश के लिए 7 द्वार बनाए गए हैं। हर द्वार के लिए अलग-अलग प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। सारा कार्यक्रम परिवार से जुड़े लक्ष्मण चंद्राकर की देखदेख में हो रहा है। दोपहर 1 बजे से भोजन शुरू हो जाएगा। 50 हजार मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन से लेकर नॉर्थ इंडियन फूड भी शामिल हैं। समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 9 आईएएस और 11 आईपीएसअफसरों को सौंपी गई है।समारोह में आने वाले वीआईपी  की लिस्ट तैयार है। कैबिनेट मंत्रियों का भी जमावड़ा लगेगा। समारोह में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। आमजनों की सुविधा को देखते हुए सभी के लिए अलग-अलग समय और रूट का निर्धारण पहले से है। इसी तय मार्ग से अतिथि कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!