CG : दौरे पर गए राज्यपाल रमेन डेका की अचानक बिगड़ी तबीयत, कार्यक्रम हुए रद्द

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज से मैनपाट और अंबिकापुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहने वाले थे. लेकिन इसी बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. सरगुजा संभाग के दौरे पर गए राज्यपाल रमेन डेका की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते उनके आज के निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.
इलाज के लिए रायपुर रवाना हुए राज्यपाल
बता दें कि राज्यपाल रमेन डेका के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को बिलासपुर जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम के वजह से सरगुजा जिले के तय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.