राज्यपाल का ट्विटर हैंडल फिर से शुरू, तीन दिन की मशक्कत के बाद किया गया रीस्टोर
०० साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था राज्यपाल का ट्विटर हैंडल
रायपुर| तीन दिन तक ठप्प रहने के बाद छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके का आधिकारिक ट्विटर हैंडल का संचालन फिर से शुरू हो गया है। 19 मई को अज्ञात साइबर अपराधियों ने इसे हैक कर लिया था। लगातार दो बार एकाउंट हैक होने के बाद राजभवन ने इसका संचालन ही बंद कर दिया था।
राजभवन ने रविवार को बताया, तमाम सुरक्षा संबंधी उपाय करने के बाद राज्यपाल के ट्विटर हैंडल @GovernorCG का संचालन फिर से शुरू हो गया है। राज्यपाल की ओर से रविवार को विश्व जैव विविधता दिवस का संदेश और राजा राममोहन राय की जयंती पर संदेश पोस्ट किए गए। इसके अलावा एनएसएस और पीआईबी की ओर से जारी संदेशों को भी रीट्विट किया गया। इससे पहले राज्यपाल के इस इस एकाउंट से आखिरी ट्विट 17 मई को हुआ था। राजभवन अधिकारियों ने साइबर हमले की शिकायत पुलिस की साइबर शाखा से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि ट्वीटर पर अमेरिकी-कनाडाई कारोबारी एलन मस्क ने एक पोस्ट डाली। उसमें उन्होंने लिखा, क्रिप्टोक्यूरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है और हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशाजनक है। em4crypt.com का लिंक डालते हुए उस पोस्ट में कहा गया था आओ सब मिलकर इसका समर्थन करें। 19 मई की सुबह इस पोस्ट को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आधिकारिक हैंडल से एक जवाब पोस्ट हुआ। लिखा था, यह एक बड़ा समाचार है। उसके बाद अगले आधे घंटे तक 15 और बार यही वाक्य घुमा-फिरा कर लिखा गया। बाद मेें लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है!