CG : जिमनास्टिक खिलाड़ियों को ट्रेन में नहीं मिली सीट, वॉशरूम के पास बैठकर करना पड़ा सफर
रायपुर। खेल भावना बढ़ाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान यहां पर कागजी साबित हो रहा है। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्टिक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिल्ली ले जाया गया लेकिन अव्यवस्थाओं को लेकर बच्चे इतने दुखी हैं कि दोबारा बाहर जाने के नाम से उन्हें डर लग रहा है। इन बच्चों को दिल्ली से पेण्ड्रा तक का सफर बोगी के वॉशरूम के पास बैठकर करना पड़ा। वहीं जो बच्चों को लेकर दिल्ली गए थे वो वापस आ गए।
दरअसल 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जिले से जिमनास्टिक खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने दिल्ली गये हुए थे। 51 खिलाड़ियों का यह दल 22 दिसंबर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से वापस छत्तीसगढ़ आया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 51 खिलाड़ियों की समस्या यह थी कि उनके दल प्रबंधक ने स्लीपर कोच में रिजर्वेशन करवाया पर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया जिसके चलते सभी खिलाड़ियों को बोगी के वॉशरूम के बैठकर सफर करना पड़ा। इन बच्चों को सुरक्षित दिल्ली ले जाने और वापस छत्तीसगढ़ लाने की जवाबदारी जिसे दी गई थी वो दो दिन पहले ही अपने घर वापस आ गई।