January 10, 2025

कुम्हारी में मेंस डबल बैडमिंटन का शानदार नजारा, मुख्यमंत्री ने दिखाए बैडमिंटन के भी जौहर

cm-jouhar

रायपुर| एक तरफ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, दूसरी ओर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी श्री बद्री नारायण मीणा। दोनों ओर से सधे शॉट। 5 मिनट तक यह नजारा दिखा। मौका था 97 लाख की लागत में बने कुम्हारी में बैडमिंटन कोर्ट के लोकार्पण का। राज्य में लगातार खेल अधोसंरचना बेहतर हो रही है। मुख्यमंत्री ऐसे मौकों में लोकार्पण के अवसर पर खुद भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते और गेंद या रैकेट हाथ में थाम लेते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version