April 10, 2025

CG : Go Gas के प्लांट में GST का छापा, रायपुर और दुर्ग में अलग-अलग टीम बनाकर पहुंचे अधिकारी …

GST raid-1536x586
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/ दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और दुर्ग में GST विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने गो गैस के सिलतरा स्थित प्लांट में रेड मारी है. यहां अधिकारी गेट में ताला जड़कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू स्थित गो गैस के वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में आज जीएसटी की टीम ने दबिश दी है. अधिकारियों की टीम ने प्लांट के गेट में ताला लगवाकर दस्तावेजों की जांच शुरू की. प्लांट में समाचार लिखे जाने तक जांच पड़ताल की जा रही थी।

बता दें कि गो गैस के जिस वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है, वह एक प्राइवेट प्लांट है. जब क्षेत्र इंडेन गैस का सरकारी प्लांट नहीं था, तब यहां इंडेन के गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग होती थी, लेकिन इंडेन का सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट मांढर के समीप बनने के बाद इस प्लांट में भारत गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग होने लगी. साथ ही जब भारत गैस का भी तिल्दा के समीप सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट बनने के बाद यहां प्राइवेट गो गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम हो रहा है. लगातार कथित रूप से अनियमितताओं की ख़बरों के बाद GST विभाग ने इस पर छापेमार कार्यवाई की हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version