April 13, 2025

संगीत कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे मेहमान; चोरों ने पार कर दिया कीमती सामान, मैरिज हॉल में लाखों की चोरी

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शातिर चोरों और बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बीती रात छेरीसेरी स्थित विस्लिंग वुड शादी हॉल में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। शादी के दौरान आधी रात को 2 अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिनकी तस्वीर शादी हॉल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि धमतरी निवासी कारोबारी के लड़के की शादी के एक दिन पहले संबलपुर ओडिशा से लड़की पक्ष के लोग आकर ठहरे हुए थे। मैरिज हॉल के लॉन में संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान जब कुछ लोग कमरे में गए तब चोरी का खुलासा हुआ।

बताया जा रहा है कि कमरा नंबर 808 और 809 की पीछे तरफ से चोरों ने खिड़की का कांच तोडकर अंदर घुसे है और वहां रखे करीब 50-60 हजार नगदी समेत 5 आईफोन समेत एक टैब लेकर फरार हो गए।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version