गुजरात कैडर के IPS राकेश अस्थाना बने बीएसएफ के महानिदेशक
नई दिल्ली। गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर राकेश अस्थाना ने मंगलवार को बीएसएफ के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला. राकेश अस्थाना अब सीमा सुरक्षा बल के 27वें महानिदेशक हैं।
राकेश अस्थाना ने गुजरात पुलिस के विभिन्न पदों पर रहते हुए बड़ोदरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक तथा सूरत और बड़ौदा सिटी के पुलिस कमिश्नर के रूप में भी कार्य किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान सीबीआई में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, एडिशनल डायरेक्टर एंड स्पेशल डायरेक्टर के पद पर भी कार्य किया है.
बीएसएफ के 27वें महानिदेशक बनने से पहले राकेश अस्थाना डायरेक्टर जनरल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के भी प्रमुख थे. बता दें कि राकेश अस्थाना को 2001 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक तथा 2009 में विशेष सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.