April 13, 2025

गुजरात : कांग्रेस छोड़ने वाले पांच विधायक भाजपा में हुए शामिल

gujarattt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

अहमदाबाद।  गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले आठ में से पांच विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।  पांचों विधायकों ने गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। 


पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जीतू वघानी पार्टी मुख्यालय में पांचों विधायकों का स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में धारी के विधायक रहे जे.वी. काकड़िया, अबदासा के विधायक रहे प्रद्युम्नसिंह जडेजा, करजान क्षेत्र से विधायक रहे अक्षय पटेल, कापरादा के विधायक रहे जीतू चौधरी और मोरबी क्षेत्र के पूर्व विधायक बृजेश मेरजा शामिल हैं.


वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कांग्रेस छोड़ने वाले इन पांचों विधायकों के समर्थकों को भाजपा कार्यालय में आकर एकत्रत होने से मना किया गया है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version