बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट : सीएम साय ने कहा – हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, जान गंवाने और घायल मजदूरों को मिलेगा मुआवजा…
रायपुर। बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर छत्तीसगढ़ सरकार ने दंडाधिकारी जांच का आदेश दिया है. इसके साथ ही हादसे में मृत और घायल मजदूरों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाए जाने के साथ मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जानकारी दी है.